अकीरा मियावाकी तकनीक से बत्तीस शिराला में घना जंगल विकसित
अकीरा मियावाकी तकनीक से बत्तीस शिराला में घना जंगल विकसित बत्तीस शिराला , दो अगस्त- सांगली जिले के बत्ती स शिराला के ड ॉ क्टर परिवारने केवल एक वर्ष में जापानी वनस्पतिशास्त्रज्ञ अकीरा मियावाकी द्वारा विकसित तकनीक का उपयोग करके एक अद्वितीय जंगल विकसित किया है। आनंद अस्पताल के सन्चालक चिकित्सक ड ॉ . नितिन जाधव और उनकी स्त्री रोग विशेषज्ञ पत्नी ड ॉ . कृष्णा जाधव ने ५ जुलाई को इस जंगल का पहला वर्ष पूरा किया। उन्होंने एस मानव निर्मित जंगल की पहली वर्षगांठ जंगल का पूजन करके केक और मिठाई बांटकर मनाई। बत्तीस शिराला स्थित एक एनजीओ , प्लैनेट अर्थ फ़ाउंडेशन , इंडिया ( PEF), की मदद से सिद्धिविनायक नगर में ८००० वर्ग फीट ( आठ गुंथा ) क्षेत्रमे यह जंगल उभारा गया है। मियावाकी जंगल विकास तकनीक ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में योगदान देने के लिए विश्वव्यापी मान्यता हासिल की है। पीईएफ के अध्यक्ष श्री आकाश पाटिल कहते हैं कि इस तकनीक से वनस्पतियों...